घाेषणा 3 घंटे की, लेकिन पांच घंटे शटडाउन रहे छह फीडर, कबीरपुर में दिनभर रहा लो-वोल्टेज

भीखनपुर में बन रहे नए पावर सब स्टेशन के काम काे लेकर शनिवार को सिविल सर्जन और टीटीसी सब स्टेशन से जुड़े भीखनपुर, बरहपुरा, घंटाघर, डीएम, खलीफाबाग, नया बाजार फीडर 5 घंटा शटडाउन रहा। बत्ती सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे तक कटी रहेगी। हालांकि बिजली कंपनी ने कहा था कि एक बजे तक ही कटाैती हाेगी।

बिजली कटाैती से बरहपुरा, भीखनपुर, इस्लामपुर, मुंदीचक, घंटाघर, कोतवाली चौक, खलीफाबाग, सुजागंज, खरमनचक, मशाकचक, नयाबाजार, उर्दू बाजार, लालखां चौक सराय, काजीवलीचक अादि इलाके में बिजली नहीं मिली। मीराचक बरारी में नया ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक बत्ती गुल रही। वहां रविवार को भी इसी समय बत्ती कटेगी।
कबीरपुर में दिनभर रहा लो-वोल्टेज
यूनिवर्सिटी फीडर के कई इलाकों में शनिवार को दोपहर 12 से लेकर शाम के 4 बजे तक बिजली की ट्रिपिंग होती रही। बिजली की ट्रिपिंग के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। कबीरपुर इलाके में ट्रिपिंग के साथ लो-वोल्टेज की समस्या भी हुई। इससे पानी के माेटर नहीं चले।

मकर संक्रांति के बाद राज्यभर की यात्रा पर निकलेंगे तेजस्वी यादव


Loss of 3 hours, but six feeders shut down for five hours, low voltage throughout the day in Kabirpur
https://ift.tt/3ovWPAg Dainik Bhaskar
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने