दानापुर-बिहटा एलिवेटेड सड़क के लिए चाहिए 97 एकड़ जमीन, फरवरी तक अधिग्रहण पूरा हाेगा, मार्च से निर्माण कार्य

दानापुर-बिहटा एलिवेटेड के निर्माण के लिए पुराने गजट से 42 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा। अभी नए गजट से 55 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक नए गजट वाले जमीन मालिकों के दावा-आपत्ति पर सुनवार्ई हो गई है।
इस जमीन का मुआवजा भुगतान करने के लिए रैयत किसानों से बैंक अकांउट के साथ आवेदन लिया जाएगा। इसके साथ ही पुराने गजट से 42 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा। इस जमीन का मुआवजा भी रैयत किसानों के बैंक अकाउंट के माध्यम से दिया जाएगा। एनएचएआई को एलिवेटेड सड़क का निर्माण करने के लिए 97 एकड़ जमीन की जरूरत है। इस जमीन के अधिग्रहण का कार्य फरवरी तक पूरा किया जाएगा। इसके बाद मार्च से निर्माण कार्य शुरू होगा।

एयरपोर्ट जाने-आने में हाेगी सहूलियत
इस एलिवेटेड सड़क का निर्माण होने से बिहटा में निर्माणाधीन नए एयरपोर्ट और अन्य संस्थानों तक लोगों की पहुंच आसान होगी। राजधानी से बेहतर कनेक्टिविटी होने के कारण कम समय में लोग दूरी तय कर सकेंगे। वर्तमान समय में दानापुर से बिहटा के बीच आने-जाने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। दानापुर से बिहटा आने-जाने के क्रम में लोगों को खगौल से लेकर शिवाला और कन्हौली तक जाम जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है। एयरपोर्ट का निर्माण होने के बाद गाड़ियों का दबाव दाेगुना से अधिक होगा।
शहरी क्षेत्र में दोगुना, ग्रामीण में चार गुना मुआवजा
शहरी क्षेत्र के किसानों को दोगुना और ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को चार गुना मुआवजा मिलेगा। यह जमीन की प्रकृति और स्थान पर निर्भर करेगा। जमीन के अनुसार मुआवजा देने की तैयारी की गई है। प्रशासन के स्तर पर पहले से जारी सर्किल दर के आधार पर मुआवजा राशि की गणना हाेगी। खेती वाली जमीन को ग्रामीण क्षेत्र का हिस्सा माना जाएगा। इसका मुआवजा सर्किल दर का चार गुना हाेगा।


ये  भी पढें:उद्योग को जमीन देने के लिए हाईवे के आसपास लैंड बैंक बनाएगी बिहार सरकार

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने