दीक्षांत समारोह के आयोजन की आपाधापी के बीच टीएमबीयू मुंगेर विश्वविद्यालय के अपने पुराने छात्रों को ही भूल गया। आयोजन के लिए आठ जगह तय किए गए हैं जहां अगल-अलग कॉलेजों के छात्र डिग्री और प्रमाण-पत्र लेंगे। इनमें मुंगेर विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए न तो जगह तय की गई है न वहां के काॅलेजाें के छात्राें काे आमंत्रित किया गया है।
टीएमबीयू 46वें दीक्षांत समाराेह में उन सत्रों के पीजी और स्नातक के छात्राें को भी डिग्री तथा प्रमाण-पत्र देगा जिन सत्रों में मुंगेर विश्वविद्यालय टीएमबीयू में ही था। वहां के छात्रों की परीक्षा लेकर टीएमबीयू ने ही रिजल्ट दिया था। मुुंगेर विश्वविद्यालय टीएमबीयू से 2018 में अलग हुआ था, लेकिन टीएमबीयू वहां के छात्रों के स्नातक की परीक्षा अब तक लेता रहा है। जबकि जिन सत्रों के छात्रों का दीक्षांत समारोह में डिग्री या प्रमाणपत्र मिलना है उनमें 2014-17, 2015-18, 2016-19 तक शामिल हैं।
इन सत्रों के छात्र कर सकेंगे आवेदन
- पीएचडी, डी-लिट (सत्र : 2019-2020) पीजी (सत्र : 2015-2017), (सत्र 2016-2018)
- स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम (सत्र : 2014-2017)(सत्र : 2015-2018)(सत्र : 2016-2019)
- बीएड (सत्र : 2017, 2018 और 2019), एमबीए (सत्र : 2019-2020), एमसीए (सत्र : 2019)
- एमएससी बायोटेक्नोलॉजी (सत्र : 2018), एमलिस (सत्र : 2017), एलएलएम (सत्र : 2017, 2018 और 2019)
- एलएलबी (सत्र : 2017, 2018 और 2019), बीसीए, बीबीए, ओएमएसपी, बीएससी बायोटेक (2017, 2018 और 2019)
आठ जगहों पर समारोह का किया जाएगा आयोजन
आयोजन के लिए टीएनबी कॉलेज स्टेडियम, कॉलेज के बाॅटनी विभाग के पास साउथ ग्राउंड, मारवाड़ी कॉलेज, एसएम काॅलेज, मुस्लिम माइनॉरिटी डिग्री कॉलेज, जीबी कॉलेज नवगछिया, पूरनमल बाजोरिया टीटीसी, टीटीसी बरारी को तय किया गया है। इन जगहों पर टीएमबीयू के ही कॉलेजों के छात्र डिग्री और प्रमाण-पत्र लेंगे।
मुंगेर विवि के छात्रों के लिए भी बनाई है व्यवस्था: समन्वयक
आयोजन के समन्वयक डॉ. राजीव कुमार सिंह ने कहा कि मुंगेर विवि के छात्रों को शामिल करने पर विचार हुआ है। वहां के छात्र चाहें तो आवेदन कर सकते हैं। उनके प्रमाण-पत्र उनके विश्वविद्यालय को भेज दिए जाएंगे।
दीक्षांत समाराेह के लिए अब 13 तक आवेदन
टीएमबीयू के 46वें दीक्षांत समारोह में डिग्री और सर्टिफिकेट के लिए छात्र अब 13 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। पहले 11 जनवरी तक ही आवेदन करने की तिथि तय थी। पीआरओ डाॅ. दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि परीक्षा विभाग ने दाे दिन तिथि बढ़ा दी है।
नीतीश ने कहा- पूरे पांच साल चलेगी सरकार, हारे प्रत्याशी बोले-भाजपा ने हमारी पीठ में छूरा घोंपा
https://ift.tt/3sbVr8c Dainik Bhaskar
from Dainik Bhaskar