नई पाइपलाइन से जलमीनाराें में पहुंचेगा पानी, नए वाटर वर्क्स के लिए पाइप बिछाने का काम हो गया शुरू

बरारी वाटर वर्क्स में नए प्लांट के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हाे गया है। इंजीनियरिंग काॅलेज के पास स्थित गंगा से पाइप के जरिए वाटर वर्क्स तक पानी लाया जाना है। इसके लिए माउंट कार्मेल स्कूल के पास मार्किंग का काम किया गया। यहां 32 और 40 इंच के पाइप बिछाए जाएंगे। जिससे हाउसिंग बाेर्ड जलमीनार समेत शहर के अन्य हिस्साें में बनी नई जलमीनाराें में पानी पहुंचाया जाएगा।

इस पाइप काे पुरानी पाइप लाइन में नहीं जाेड़ा जाएगा, क्याेंकि वह पुरानी तकनीक पर है। इसमें नट-बाेल्ट लगाकर जाेड़ने की सुविधा नहीं है, इसलिए नए प्लांट के अनुसार पाइप इसमें लगाया जाएगा। इंजीनियराें के मुताबिक कई स्थानाें पर 800 एमएम के भी पाइप लगाए जाने हैं ताकि पांच मंजिल पर रहनेवाले लाेगाें के घराें तक भी पानी स्पीड से जा सके। बता दें कि पिछले दिनाें बुडकाे के मुख्य अभियंता ने पटना से आकर जायजा लिया था। इसमें एजेंसी व स्थानीय इंजीनियराें काे निर्देश दिया था कि तेजी से काम हाे और गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी न हाे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बरारी में पाइपलाइन का काम करते इंजीनियर व कर्मचारी।
https://ift.tt/351WBcj
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने