महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 12 जनवरी से 1 मई के बीच तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हाेगा।
दो जोड़ी ट्रेनें पटना, वाराणसी और लखनऊ होते हावड़ा और देहरादून के बीच चलेंगी। जबकि हावड़ा से धनबाद होते ऋषिकेष बीच एक जोड़ी महाकुंभ पर्व स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा।हावड़ा और देहरादून के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 6 और जीएस के 3 कोच हाेंगे।
02327 हावड़ा-देहरादून स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार, 02369 हावड़ा-देहरादून स्पेशल ट्रेन 3 जनवरी से 29 अप्रैल तक मंगलवार व शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन, 02328 देहरादून-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 13 जनवरी से 1 मई तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार, 02370 देहरादून-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 14 जनवरी से 30 अप्रैल तक बुधवार व शनिवार को छोड़कर सभी दिन, 03009 हावड़ा-ऋषिकेष स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक प्रतिदिन और 03010 ऋषिकेष-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 14 जनवरी से 2 मई तक प्रतिदिन चलेगी। 05080/05079 गोरखपुर-पाटिलपुत्र-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 13 जनवरी से 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।
https://ift.tt/3pWalNM Dainik Bhaskar
from Dainik Bhaskar