
राज्य में उद्योग का वातावरण बने, इस दिशा में कई स्तरों पर काम किए जा रहे हैं। सरकार उद्योग को रोजगार और नौकरी से जोड़कर देख रही है। राज्य में उद्योग के लिए जमीन की समस्या बनी हुई है। इसके कम करने के लिए नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे के आसपास राज्य सरकार लैंड बैंक बनाने का निर्देश बिहार औद्योगिक विकास प्राधिकार (बियाडा) को दिया है।
शुक्रवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में कई विभागों के अधिकारियों के साथ रोजगार सृजन को लेकर बैठक हुई। मुख्य रूप से फोकस उद्योग विभाग पर रहा। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम को मजबूती से लागू किया जाएगा।
लघु एवं कुटीर उद्योग के लिए उद्योग विभाग देगा ट्रेनिंग
सरकार ने लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने की रणनीति पर काम कर रही है। इसके लिए इस क्षेत्र के लोगों को उद्योग विभाग ट्रेनिंग देने की तैयारी कर रहा है। मुख्य सचिव ने इस संबंध में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा से जानकारी ली। विभाग के इसके लिए योजना बनाई है और इसे सीएम के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उसके बाद इसकी क्रियान्वयन होगी।
https://ift.tt/3oaTCWz
from Dainik Bhaskar