पहाड़ी बर्फीली हवाएं पश्चिमी यूपी होते आज पहुंचेंगी बिहार, आसमान में छाएंगे बादल; बढ़ेगी ठंड

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली हवा पश्चिमी उत्तरप्रदेश तक पहुंच चुकी हैं। शनिवार शाम तक इसके बिहार पहुंचने की संभावना है, जिससे यहां के कई जिलों का पारा गिरेगा और ठंड बढ़ेगी। दो-तीन दिनों के बाद मौसम में हल्का बदलाव होगा और आसमान में बादल छा सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिक सुधांशु कुमार का कहना है कि पिछले 24 घंटे में पटना और गया में रात के पारा में गिरावट दर्ज की गई।

इससे ठंड बढ़ी है। 5.6 डिग्री के साथ गया सबसे ठंडा रहा। पटना में भी न्यूनतम पारा में 1.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और यह 7.4 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम 22.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक है। धूप खिलने से अधिकतम पारा अभी सामान्य के आसपास है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The mountainous icy winds will reach Bihar today through western UP, the clouds will cloud over the sky; Cold will increase
https://ift.tt/3pEmOWi
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने