
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सवाल उठाने वालों पर भड़क गईं। बोलीं- ‘वह मेरा बेटा है। वह कहीं भी जाए, पूछने वाले दूसरे कौन होते हैं? जब मैं नहीं पूछ रही हूं तो दूसरे लोग क्यों सवाल उठा रहे हैं; ऐसा करने वाले ये होते कौन हैं?’
उनका कहना था कि तेजस्वी, बिना काम के बाहर नहीं जाते। राबड़ी, शुक्रवार को अपने आवास पर मीडिया से मुखातिब थीं। उन्होंने कहा कि लालू जी की सेहत पहले से बेहतर है। लगातार डॉक्टरों से हमारी बातचीत हो रही है। वे स्वस्थ हो रहे हैं।
राबड़ी देवी का जन्मदिन मनाया, तेजप्रताप ने मां से लिया आशीर्वाद
कार्यकर्ताओं ने राबड़ी देवी का जन्मदिन मनाया। उनको बधाई दी। सभी राबड़ी देवी के साथ फोटो और सेल्फी लेते रहे। उनके पुत्र तेजप्रताप यादव ने उनसे आशीर्वाद लिया।
लालू ने दी नववर्ष की शुभकामना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया पर सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नए साल में गरीबी, बेबसी, बेरोजगारी, बेकारी का नाश हो। सामाजिक-आर्थिक असमानता व ऊंच-नीच का भेद मिटे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today https://ift.tt/3aXV2zR
from Dainik Bhaskar